अतुल त्यागी (मेरठ मंडल प्रभारी)
मुकेश सैनी (जिला प्रभारी)
हापुड़ में पुलिस कप्तान का चला चाबुक
हापुड़। जनपद हापुड़ में आज एसपी नीरज जादौन का डंडा चला 4 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए 2 को लाइन हाजिर तथा 2 को सस्पेंड कर दिया। हापुड़ में खाकी और शराब माफियाओं का गठजोड़ एक बार फिर उजागर हुआ पुलिस कप्तान नीरज जादौन ने सख्त कार्रवाई करते हुए उठाये कठोर कदम देहात व बाबूगढ़ थाना प्रभारी एक दरोगा के विरुद्ध उनकी भूमिका पर जांच बैठाई है। जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया जानकारी के अनुसार जनपद में अवैध शराब की बिक्री को लेकर पुलिस कप्तान के निर्देश पर शराब माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है एक शराब तस्कर को दर्जनों मुकदमे में लाभ पहुंचाने की शिकायत कप्तान को मिली जिसकी जांच होने हापुड़ सीओ वैभव पांडे को सौपी थी सीओ सिटी की जांच पर थाना हापुड़ देहात में तैनात दरोगा सुरेश कुमार व बाबूगढ़ थाने में तैनात दरोगा प्रमोद कुमार को निलंबित कर दिया इस मामले में एसपी ने बाबूगढ़ थाना प्रभारी व हापुड़ देहात थाना प्रभारी दरोगा ओमकार गंगवार के विरुद्ध जांच बैठा कर 7 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा कप्तान ने कुचेसर रोड चौकी प्रभारी सुमित तोमर व दोमयी चौकी प्रभारी महेंद्र पाल शर्मा को निलंबित कर दिया। कप्तान की सख्त कार्रवाई से जनपद में 10 थाना क्षेत्रों में तैनात पुलिसकर्मी व अधिकारियों में हड़कंप मच गया है कप्तान नीरज जादौन ने पुलिस कर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि गलत कार्यों में लिप्त पुलिस कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.