मंगलवार, 11 मई 2021

1 रुपए की कीमत पर ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर उपलब्ध

विजय भाटी                
गौतमबुद्ध नगर। चैलेंजर्स ग्रुप एवं वॉइस ऑफ स्लम द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए एक बेहतर पहल की शुरुआत की गई है। दोनों संस्थाओं द्वारा संयुक्त रुप से कोरोना संक्रमित व आर्थिक रूप से कमजोर एवं असहाय लोगों को मात्र एक रुपए की कीमत पर ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर उपलब्ध कराया जाएगा। मरीज के सही होने पर उन्हें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर संस्था को वापस लौटाना होगा। वॉइस ऑफ स्लम के संस्थापक देव प्रताप के मुताबिक अभी 50 कंसन्ट्रेटर मंगाए गए हैं। इसके अलावा और कंसन्ट्रेटर के ऑर्डर किये जा चुके हैं। चैलेंजर्स ग्रुप के अध्यक्ष प्रिंस शर्मा ने बताया कि कंसन्ट्रेटर के लिए जरूरतमंद लोग संस्था की ईमेल आईडी के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्राप्त करने के लिए दस्तावेजों के तौर पर मरीज का आधारकार्ड, ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल रिपोर्ट, कोरोना रिपोर्ट, चिकित्सक का पर्चा और परिवार के किसी सदस्य का पहचान पत्र व मोबाइल नंबर देना होगा। दस्तावेजों की जांच के बाद उपकरण को मात्र एक रुपए में 10 से 15 दिनों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। संस्था का उद्देश्य इस दर्दनाक महामारी में प्रत्येक जरूरमंद तक हर संभव सहायता पहुंचाना है। इस मौके पर मौजूद चांदनी ने कहा कि ऐसे समय में हम सबको आगे आकर एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। इस मौके पर रोशनी कुमारी, हृदेश सिंह, गीतिका आर्या, शैलेंद्र चौहान, शुभम गुप्ता, सूरज झा आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...