सोमवार, 24 मई 2021

गाजियाबाद: कैंप लगाकर कर रहे कोविड-19 की जांच

जिला प्रशासन के निर्देश पर गांव में कैंप लगाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है, गांववासियों का कोविड-19 की जांच
गाजियाबाद। कोरोना को लेकर जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडे के नेतृत्व में निरंतर स्तर पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है। पंचायत विभाग की ओर से विभिन्न स्थानों पर किया गया सैनिटाइजेशन का कार्य वृहद स्तर पर मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप किया जा रहा है। गांवों में सैनिटाइजेशन साफ सफाई का कार्य भी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों द्वारा विविन स्थल पर कार्रवाई सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज पंचायत विभाग के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर सैनिटाइजेशन साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है । इसी कड़ी में गांव में कैंप लगाकर गांव वासियों के लिए कोरोना की जांच का कार्य चलाया जा रहा है इसके लिए गांव वासियों को पहले से ही स्पीकर के माध्यम से जानकारी दी गई कि एक निर्धारित स्थान पर स्वास्थ्य विभाग की टीम आ रही है, जोकि कोरोना की जांच करेगी। आपको बता दें कि आज भीकनपुर गांव में गांव वासियों का जिला प्रशासन की ओर से कोरोनावायरस की जांच कराई गई। यह जानकारी जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल त्रिपाठी द्वारा दी गई है उनके द्वारा यह भी बताया गया कि गांव बड़का आरिफपुर मुरादनगर, डासना, मसूरी, शाहपुरना मोर्टा में बृहद स्तर पर सैनिटाइजेशन, साफ सफाई आदि का कार्य किया गया। और भविष्य में इसी प्रकार का कार्य वृहद स्तर पर किया जाएगा।
 राहुल शर्मा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...