मेरठ। उत्तर प्रदेश में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के बाहरी राज्यों के लोगों को कोरोना वैक्सीन नहीं लगेगी। अब केवल उत्तर प्रदेश के निवासियों को ही प्रदेश के सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए लोगों को अब उत्तर प्रदेश का ही आधार कार्ड दिखाना होगा।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. प्रवीण गौतम ने बताया कि 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए शासन ने नियमों में बदलाव कर दिया है। उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक अर्पणा उपाध्याय ने नियमों में हुए बदलाव का आदेश जारी किया है। दूसरे प्रदेश के लोगों द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण कराकर उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीन लगवाने का मामला जब शासन तक पहुंचा तो इस पर मंथन के बाद नियमों में बदलाव किया गया। यह निर्णय इसलिए लिया गया है, क्योंकि 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खरीदी जा रही है। प्रदेश सरकार द्वारा खरीदी गई वैक्सीन से केवल उत्तर प्रदेश के निवासियों का ही टीकाकरण किया जाएगा। प्रदेश के सभी जिलों में शुरू होगा टीकाकरण। मिशन निदेशक अर्पणा उपाध्याय ने अपने आदेश में कहा है कि अभी प्रदेश के मेरठ, लखनऊ, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, कानपुर और वाराणसी में ही 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं। जल्दी ही इसका विस्तार प्रदेश के सभी जिलों में किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.