लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला 17 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाया गया 17 मई सुबह 7:00 बजे तक यूपी में रहेगा लॉकडाउन।
संभल में आज डीएम संभल ने बताया खाद बीज की दुकान पूरे दिन खुलेगी कल कुछ खाद बीज व्यापारी ने हमें बताया था 2 घंटे बाद ही पुलिस द्वारा बंद करा दी जाती है । इसका संज्ञान लेते हुए अभी डीएम संभल से हमने संवाद कर उसकी पुष्टि कर ली है। कोतवाली के सामने बीज खेती संबंधित दवाइयां दुकान को बन्द कराया जाता था। अब आज से आगे नहीं होगा ,बाकी अन्य दूध सब्जी सुबह 6:00 से 11:00 बजे तक खुली रहेंगी जिसमें आवश्यक जरूरी सामग्री किराना की दुकानें। ,चंदौसी तहसील, गुन्नौर तहसील में तो शनिवार को ही ये राहत दे दी गई थी । जबकि जिला अधिकारी ने उपधिकारी संभल को संभल बाजार के व्यापारियों पद एसोसिएशन से संवाद कर स्वयं के निर्णय पर को कहा था जिसकाआदेश मीडिया ग्रुप में नहीं दिया गया। केवल व्यक्तिगत ही दिया आज आज 9 मई रविवार से सुबह 6:00 से 11:00 बजे तक जरूरी चीजें आवश्यक सामग्री शामिल है। दूध की दुकान शाम खोली जाएंगी, फल और सब्जी की बिक्री ठेलों पर शाम भी की जा सकती है । संभल उप जिला अधिकारी आज 1:00 बजे व्यापारियों से संबंधित समस्याओं को लेकर बैठक करेंगे । एसडीएम ने आदेश तो जारी कर दिया है ।मगर कल शाम तक किसी मीडिया प्रभारी से साझा नहीं किया था । जिस कारण ये आपको संदेश देरी से बता रहे है । एसडीएम संभल ने बताया है 6:00 से 11:00 बजे तक किराना दूध फल सब्जी की दुकान खोली जा सकेंगी मेडिकल के लिए कोई समय सीमा तय नहीं किया गया है 11:00 बजे के बाद स्थाई दुकानें बंद करा दी जाएंगी और शाम के समय दूध की दुकान खोली जा सकती है इसके अलावा फल और सब्जी ठेलों के माध्यम से गली मोहल्लों में सब्जी फल बेची जा सकती हैं । सैनिटाइजर मास्क का इस्तेमाल करते हुए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए । साथ ही जो बड़े होलसेल दुकानदार वह छोटे दुकानदारों को रेट बढ़ा कर सामान दें है ।जिला अधिकारी का कहना है कि अगर किसी ने ओवर रेट बढ़ाकर सामान बेचा और वह सत्य पाया गया तो कठोर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ,गली मोहल्लों में छोटे दुकानदार या बड़े दुकानदार जो अन्य सामान बेचते हैं । वह अब या लॉकडाउन ओपन की स्थिति में केलकुलेटर चलाकर समान का पर्चा कॉन्टिटी न जोड़ें हाथ से पर्चे का बिल बना कर दिए हुए सामान के सामने पैसे लिखें इस तरीके की आइटम गिन कर दे । काफी शिकायतें आ रही हैं कि लोग जल्दबाजी में क्रेता और विक्रेता दोनों ही अपने सामान की सूची पर्चा बिना मिलाएं उस में अमाउंट जरूर चेक करें।
जल्दी ही खैनी गुटखा कुबेर तंबाकू हर तरह की गई तंबाकू मसाले किसी भी प्रकार से ब्लैक करने बेचने वाले स्टॉक करने वाले 2020 में जिन्होंने करोड़ों रुपए कमाए थे । उनकी शिकायतें काफी आ रही हैं। और जो खाने वाले इसका सेवन करने वाले हैं वह कुछ लिखने में असमर्थ हैं , शराब की हो रही होम डिलीवरी गली मोहल्ला गोदामों से रात को निकाल कर बाटीजा रही है । शराब माफिया हो रहे मालामाल गरीब मजदूर राशन दवाई से परेशान। सभी उनका 2021 में फैसला आने वाला है । दूसरा एक खुलासा जल्द होगा स्वास्थ्य विभाग में फर्जी मार्कशीट लगाकर नौकरी कई अल्ट्रासाउंड सेंटरों के हैं मालिक एक नहीं कई करोड़ रुपए का खेल।
विनीत शर्मा/संदीप मिश्र
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.