गोपीचंद
बागपत। पुलिस ग्राम अशरफाबाद थल से आदर्श आचार संहिता व कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन कर विजयी जुलूस निकालने वाले अभियुक्त 1-जुल्फकार उर्फ जुल्ला पुत्र उमरदीन, 2-खालिद पुत्र इलियास,
3-आकिल पुत्र असरा, 4-सनव्वर पुत्र याकूब, 5-शाहिद पुत्र रकमूदीन, 6-रहीसुदीन उर्फ भालू पुत्र नसरूदीन, 7-तनवीर पुत्र नफीस, 8-आसमौहम्मद पुत्र ईशाक, 9-वसीम पुत्र शमीम, 10-नफीस पुत्र हसीमुदीन निवासी गण ग्राम अशरफाबाद थल थाना रमाला जनपद बागपत को गिरफ्तार किया गया। विजयी जुलूस निकालने वाले 12 अभियुक्त गिरफ्तार किएं गए। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना रमाला पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ग्राम टांडा से आदर्श आचार संहिता व कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन कर विजयी जुलूस निकालने वाले अभियुक्त 1-नवाजिश पुत्र शकील, 2-फिरोज पुत्र अल्लादिया निवासी गण ग्राम टांडा थाना छपरौली जनपद बागपत को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना छपरौली पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।आदर्श आचार संहिता व कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन कर जुआ खेलते हुए दो अभियुक्त गिरफ्तार।
पुलिस ग्राम आजमपुर मुलसम से आदर्श आचार संहिता व कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन कर ताश के पत्तो से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए अभियुक्त 1-नवलसिंह पुत्र निर्मल, 2-आसिफ पुत्र यूसुफ निवासी ग्राम पुसार थाना दोघट जनपद बागपत को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से ताश के 52 पत्ते व 620 रूपये नगद बरामद किये गये है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना दोघट पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.