अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कोरोना काल में राज्य मानवाधिकार आयोग के समक्ष कुछ अलग सी फरियाद आई है। यह फरियाद की है 11 वर्षीय एक बच्चे ने अपनी मां के खिलाफ। आयोग को भेजी चिट्ठी में इस मासूम ने कहा है कि मां उसके दादा-दादी को गालियां देती है। इसलिए मां को कहें कि वो हमारे घर न आएं। आयोग ने एसपी उदयपुर से मामले की रिपोर्ट तलब की है। अपनी मां के गुस्सैल स्वभाव से परेशान होकर उदयपुर के अरिहंत नगर निवासी पार्थ सारथी पुत्र सिद्धार्थ चौधरी ने मानवाधिकार आयोग से मदद की गुहार लगाई है। पार्थ ने आयोग को भेजे पत्र में लिखा है कि उसकी मां ना सिर्फ उसे बल्कि दादी-दादा को भी प्रताड़ित करती है। वह अपने दादा चंद्र सिंह और दादी डा. ज्योति चौधरी के साथ रहता है। मां मोनिका गुप्ता हमारे साथ नहीं रहती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.