रविवार, 2 मई 2021

बरेली: संक्रमितों का आंकड़ा 11000 के पार पहुंचा

संदीप मिश्र                          
बरेली। कोरोना संक्रमण के फैलने से जनपद के हालात बेहद खराब हैं। सक्रिय संक्रमितों का आंकड़ा 11000 के पार पहुंच गया है। इसके साथ अब तक स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड में दर्ज मौतों की संख्या भी 205 पहुंच गई। वैसे, श्मशान स्थलों पर संक्रमण से मरने वालों के शवों के पहुंचने की संख्या की बात करें तो यही आंकड़ा से तीन गुना बढ़ जाएगा लेकिन स्वास्थ्य विभाग इन्हें संक्रमण से मरने वालों की श्रेणी में नहीं गिन रहा है। रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन को लेकर हा-हाकार मचा है।300 बेड के मंडलीय कोविड अस्पताल में अव्यवस्था फैली है। पेड कोविड अस्पताल और निजी मेडिकल कॉलेजों के वेंटीलेटरों पर मरीज भेजे जा रहे हैं लेकिन सालभर से सरकारी 300 बेड अस्पताल के 18 वेंटिलेटर शोपीस बने हुए हैं। पिछले साल कोविड के दौरान पीएम केयर्स फंड से 10 वेंटिलेटर इस अस्पताल को मिले थे। आठ स्थानीय प्रशासन ने लाखों रुपये खर्च कर खरीदवाकर दिए थे। लेकिन संक्रमण के भयावह दौर में सरकारी वेंटिलेटरों को चलाने के लिए तकनीकी स्टाफ हायर नहीं किया गया। इससे ज्यादा बदइंतजामी और क्या हो सकती है। इस तरफ न कमिश्नर, डीएम और न ही शहर विधायक व मेयर देख रहे हैं। जबकि राज्य सरकार ने स्पष्ट कह दिया है कि जरूरत पड़ने पर बाहर से डॉक्टर व तकनीकी स्टाफ हायर कर सकते हैं। सीएमओ डा. सुधीर कुमार गर्ग से वेंटिलेटर चालू कराने के संबंध में जब भी बात की गई, तब उनका रटा रटाया जबाव मिला कि शासन को तकनीकी स्टाफ की तैनाती के लिए पत्र लिख रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...