रविवार, 2 मई 2021

नागरिकों का टीकाकरण अभियान 1 मई से शुरू हुआ

संदीप मिश्र         

बरेली। देश में कोरोना संक्रमण से आमजन को बचाने के लिए शासन के निर्देश पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों का टीकाकरण अभियान एक मई से शुरू हो गया। इसी अभियान के तहत सोमवार को जिले के 21 केंद्रों पर 3000 लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया जाएगा। प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। बता दें कि शनिवार को हुए टीकाकरण में जिले के कुल 2111 लोगों का टीका लगा। टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने माइक्रोप्लान तैयार किया है। सुबह 9 बजे से टीकाकरण शुरू हो जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके गर्ग ने बताया कि पिछले वैक्सीनेशन के सफल होने के बाद जिले में दस वैक्सीनेशन केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है जिसमें ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का भी चयन किया गया है। वहीं, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर सभी सीएचसी-पीएचसी पर तैनात चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...