सोमवार, 12 अप्रैल 2021

महाप्रबंधक विनय ने कोरोना स्थिति की समीक्षा की

बृजेश केसरवानी                    
प्रयागराज। महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने अपर महाप्रबंधक रंजन यादव, प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्षों, मण्डल रेल प्रबंधकों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के संयुक्त वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उत्तर मध्य रेलवे एवं पूर्वोत्तर रेलवे पर कोविड -19 स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने आने वाले यात्रियों के परीक्षण में राज्य के अधिकारियों को सभी अपेक्षित सहायता प्रदान करने के लिए सभी मंडलों को निर्देशित किया तथा मण्डल के अधिकारियों को राज्य के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क बनाए रखने की सलाह दी। ताकि, स्टेशनों पर परीक्षण के लिए आवश्यक अतिरिक्त संसाधनों की व्यवस्था और तैनाती की जा सके। मास्क और अन्य कोविड -19 के उचित व्यवहार के बारे में जागरूकता अभियान पूरे उत्तर मध्य रेलवे पर सघन रूप से चलाया जा रहा है और यात्रियों को कोविड -19 के खिलाफ विभिन्न सावधानियों की जानकारी देने के लिए पोस्टर, डिजिटल डिस्प्ले, सार्वजनिक घोषणा प्रणाली आदि का नियमित रूप से उपयोग किया जा रहा है। जीएम त्रिपाठी ने एनसीआर और एनईआर के सभी मंडलों को रेलवे परिसर और ट्रेनों में यात्रियों द्वारा मास्क का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए कहा। यात्रा के दौरान और रेलवे स्टेशन पर मास्क का उपयोग नहीं करने वाले यात्रियों पर नियमानुसार जुर्माना लगाया जाएगा।
महाप्रबंधक ने कार्यस्थलों और कार्यालयों में कोविड -19 के खिलाफ सावधानियों की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कार्यस्थलों और कार्यालयों के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी सभी दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए और हमें अपने कार्यबल को संक्रमण से बचाने के लिए कोविड -19 के खिलाफ प्राप्त अनुभव का भी सही से उपयोग करना चाहिए। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि स्टाफ के इकट्ठा होने वाली जगहों जैसे क्रू लॉबी, रनिंग रूम, डिपो आदि में कोविड -19 प्रसार की संभावनाओं को कम करने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाने चाहिए।  त्रिपाठी ने कैंटीन, मेस आदि में कर्मचारियों को एकत्रित न होने देने के लिए भी जरूरी उपाय करने हेतु निर्देशित किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...