सोमवार, 5 अप्रैल 2021

'सरकार' बनाने के लिए प्रत्याशियों ने ठोकी दावेदारी

 अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। गांव में सरकार बनने के लिये एक-एक पद के लिए आधा दर्जन-दर्जन के ऊपर प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी ठोक रखी है। कही-कही तो प्रधान पद के लिए एक दर्जन से भी अधिक प्रत्याशी है। यही वजह है कि प्रत्याशी दिन-रात मतदाताओं की चौखट से लेकर खेत खलिहानों तक जाकर मतदाताओं को रिझाने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है। होली के बाद इन दिनों में जहां किसान अधिकतर गेंहू की कटाई कर गेंहू को सुरक्षित घर तक पहुचाने के लिये दिन रात एक कर खेत खलिहानों में लगे रहते थे और देखा जाय तो गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा देखा जा रहा है। इस बार गांव की सरकार बनाने के लिये हो रहे चुनाव में जिला पंचायत सदस्य, प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिये दावेदार सुबह भोर की पहर से लेकर खड़ी दोपहरी और आधी रात तक अपने समर्थकों के साथ गांव की गलियों से लेकर खेत खलिहानों में पहुचकर मतदाताओं को रिझाने के लिये हर हरबा अख्तियार कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...