शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021

इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए निशुल्क दवा वितरण की

नीरज जैन           
झांसी। डॉक्टर निष्पक्ष निर्भीक उमेश शर्मा इस महामारी से जंग जीतने के लिए आम जन को इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए केंप लगाकर निशुल्क दवा वितरण की। इलाइट चौराहे पर फार्मासिन्थ कंपनी द्वारा विटामिन-डी पर जागरूकता अभियान चलाया और साथ ही लोगो एक महीने की विटामिन-डी की दवा निशुल्क प्रदान की। कोविड जैसी गंभीर बीमारी में भी विटामिन डी इम्युनिटी बूस्टर का काम करता है। ये शरीर के लिए अति आवश्यक होता है इसकी कमी से ओस्टियोपोरोसिस अस्थमा बीपी डिप्रेशन जैसी बीमारियां होती है। लगभग 3000 टेबलेट निःशुल्क दवा वितरण के अवसर पर उमेश शर्मा और कंपनी के एमआर दिनेश जैन मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...