गुरुवार, 29 अप्रैल 2021

कवि कुंवर बेचैन का अस्पताल में कोरोना से निधन

अकांशु उपाध्याय                       
नई दिल्‍ली। देश के जाने-माने कवि कुंवर बेचैन का गुरुवार दिल्‍ली के एक अस्‍पताल में निधन हो गया। कवि कुंवर बेचैन और उनकी पत्नी संतोष कुंवर कोरोना संक्रमित हो गए थे। 12 अप्रैल को दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। दोनों दिल्ली के लक्ष्मीनगर स्थित सूर्या अस्पताल में भर्ती थे। बाद में डॉ. कुंवर बेचैन को आनंद विहार स्थित कोसमोस अस्पताल में शिफ्ट किया गया। फिर नोएडा के कैलाश अस्पताल के मालिक डॉ. महेश शर्मा ने उनको अपने अस्पताल में बेड दिलवाया।
बेचैन की पत्नी की हालत स्थिर है। वह सूर्या अस्पताल में ही भर्ती हैं। डॉ. कुंअर बेचैन की स्‍थिति गंभीर होने पर कवि कुमार विश्वास ने उनके के लिए ट्वीट कर बेड, वेंटिलेटर की मांग की थी। कुमार विश्वास के ट्वीट के बाद गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाया। उन्होंने कुमार विश्वास से भी फोन पर बात की। डॉ. कुंअर बैचेन मशहूर गजल और गीतकार थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...