बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर उपाध्यक्ष शबी हसन ने वार्ड 57 दरियाबाद से पार्षद के होने वाले उप चुनाव मे क्षेत्र मे जनसंपर्क कर दो वर्ष से पार्षद विहीन क्षेत्र की बदहाली चोक सीवर लाईन बिजली-पानी की समस्याओं को लेकर वोट मांगीं।
शबी हसन इस से पहले भी दरियाबाद वार्ड 57 से चुनाव लड़ चुके हैं। आज शबी हसन ने वार्ड 57 मे घर-घर जनसंपर्क कर चुनाव चिन्ह नाव पर वोट देने की लोगों से अपील की। शबी हसन द्वारा लॉकडाउन के दौरान ज़रुरतमन्दों को खाद्ध सामाग्री बाँट कर लोगों को बड़ी मदद की थी। वहीं, क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर हमेशा संघर्षरत रहने के कारण क्षेत्र मे काफी पकड़ है। यही वजहा है, कि क्षेत्रवासी हर प्रकार से शबी हसन के साथ खड़े हैं और भरोसा जताया की अबकी बार नाव कराएगी दरियाबाद समस्याओं से नय्या पार। जन्संपर्क के दौरानडा. आलमगीर, चाँद बाबू अन्सारी, बाबू युसूफ पान, मिलन कुमार, सूरज, बाबर ज़़हीर, इम्तेयाज़ अहमद, अनादिल नक़वी, यासिर अब्बास, क़ैसर सिद्दीकी, वाहिद खान, रज़ा नक़वी, माजिद खान, अली अब्बास, शाहरुक़ हुसैनी, चन्दा, ज़हीर, रिज़वान, सलमान, फज़ल मेहदी, राजू, शानू नक़वी, शहान नक़वी, अमर, बब्लू आदि थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.