कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक युवक की सड़ी गली लाश कोखराज थाना क्षेत्र के एक कुएं से बरामद हुई है। युवक की लाश से दुर्गंध रही थी। जिससे आशंका जताई जा रही है कि कई दिन पूर्व युवक की मौत हुई है।कुएं से दुर्गंध उठने पर ग्रामीणों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं से लाश को बाहर निकाला है। लाश पूरी तरह से सड़ गई थी, लाश में कीड़े चल रहे थे। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, युवक की मौत कैसे हुई है। इस मामले का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा।
घटनाक्रम के मुताबिक सैनी कोतवाली अंतर्गत गोरियो गांव निवासी विनय कुमार उम्र 26 वर्ष पुत्र गिरधारी लाल प्रयागराज के एक प्रिंटिंग प्रेस में रहकर काम करते हैं। विनय कुमार की बहन कोखराज थाना क्षेत्र के निन्धियावा गांव में ब्याही है। एक सप्ताह पूर्व वह अपने बहन के घर निन्धियावा आए थे। लेकिन वापस घर नहीं पहुंच सके शुक्रवार की सुबह निन्धियावा गांव के कुएं के पास से जब ग्रामीण गुजर रहे थे तो तेज दुर्गंध उठने से ग्रामीणों ने मामले की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कुएं से बाहर निकलवा कर शिनाख्त कराई। जिसकी पहचान विनय कुमार के रूप में हुई। मृतक विनय कुमार की बहन स्थानीय ईट भट्ठे में काम करती हैं। उसने बताया कि उसका भाई रविवार को मिलने आया था और वापस घर जाने को कह कर निकल गया निधियांवां गांव के बाहर कुएं में शुक्रवार को दुर्गंध उठ रही थी। पास के भट्ठा मजदूरों ने पुलिस को जानकारी दिया सूचना पर पहुंची। शहजादपुर पुलिस ने शव को कुंए से बाहर निकलवाया। मृतक युवक के जेब में आधार कार्ड के माध्यम से पुलिस ने शिनाख्त करवाई मृतक युवक की बहन निधियावां गांव में व्याही है। जिसने लाश देखते ही अपना भाई बताया उन्होंने बताया कि शाम रविवार को मेरे घर वह आया था। जो काफी नशे की हालत में था मैने घर पर उसे रोकने का काफी प्रयास किया। लेकिन मेरा भाई घर जाने के लिए जिद पर अड़ा रहा। जिसको मैं रोक ना पाई और घर जाने को कह कर मेरे घर से चला गया। जिसका शव गांव के बाहर एक कुएं में बरामद हुआ। शहजादपुर इंचार्ज राकेश चंद्र शर्मा ने बताया, कि मृतक युवक विनय कुमार(26) वर्ष पुत्र गिरधारी लाल गौतम गोरियों थाना सैनी का निवासी है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नथन पटेल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.