कौशाम्बी। लाउड स्पीकर द्वारा प्रत्याशी द्वारा चुनाव प्रचार किया जा रहा है। यहां तक कि प्रचार करते वक़्त ग्रामीणों को धमकियां भी दे रहे हैं, कि अगर हमे ग्राम प्रधान में वोट नही दिए तो फिर समझ लेना और पुलिस को अपने करीबी बताते हैं। प्रधानी का प्रचार करने के लिए पुलिस ने लाउड स्पीकर दिया है। चायल तहसील के ग्राम सभा समसपुर में इस समय प्रधानी का माहौल जोरो में चल रहा है। यहां तक कि सरकारी लाउड स्पीकर द्वारा प्रधानी का प्रचार किया जा रहा है और लाउड स्पीकर में सलेन्स भी बजाकर ग्रामीणों को बताया जाता हैं कि चरवा पुलिस मेरे से बहुत ही करीबी हैं। इस लिए मुझे लाउड स्पीकर दिया है। प्रचार करने के लिए चरवा थानाध्यक्ष को अपने बहुत ही करीबी बताता है। जिसमे ग्रामीणों ने वीडियो भी बना लिया है। वीडियो में साफ साफ दिखाई दे रहा है कि चरवा थानाध्यक्ष के साथ फोटू खीच कर पूरे गांव के लोगो को प्रत्याशी दिखता है और कहता है कि अगर मुझे वोट नही दिए तो समझ लेना ग्राम सभा समसपुर कृष्णा डोली गांव में रात को हूटर व लाउड स्पीकर से प्रधानी का प्रचार करने से ग्रामीणों को रात में परेशानी झेलनी पड़ती हैं। सरकारी लाउड स्पीकर किसने गिफ्ट में दिया है। प्रधानी का प्रचार करने के लिए यह जांच का विषय है।
मंजीत सिंह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.