शनिवार, 3 अप्रैल 2021

गाजियाबाद को कोरोना प्रभावित क्षेत्र घोषित किया

अश्वनी उपाध्याय              

गाजियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने गाजियाबाद को तत्काल प्रभाव से कोरोना प्रभावित क्षेत्र घोषित कर दिया है। शनिवार सुबह जारी आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं महामारी रोग नियंत्रण अधिनियम की धारा 3 में प्रदत्त शक्तियों के दृष्टिगत सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश राज्य कोविड 19 से प्रभावित होने के कारण जनपद गाज़ियाबाद को भी कोविड 19 से प्रभावित घोषित किया जाता है।

 यह आदेश 30 जून तक प्रभावी रहेंगे। आपको बता दें कि दिल्ली से सटा होने के कारण गाज़ियाबाद में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। किन्तु, पंचायत चुनाव होने के कारण पूरे जिले में धारा 144 का जगह-जगह उल्लंघन होता दिख रहा है।

 इसी प्रकार यूपी गेट पर बैठे धरनारत किसानों के बीच भी संक्रमण फैल सकता है। अतः प्रशासन को चाहिए कि वह धारा 144 महामारी रोग नियंत्रण अधिनियम का सख्ती से पालन कराए अन्यथा स्थिति कभी भी काबू से बाहर हो सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...