बुधवार, 14 अप्रैल 2021

जिला प्रशासन ने चुनावी तैयारियों का जायजा लिया

अश्वनी उपाध्याय         

गाजियाबाद। बृहस्पतिवार को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिला पुलिस और प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चुनाव प्रक्रिया में करीब साढ़े पांच हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाहरी जिलों से भी फोर्स गाज़ियाबाद पहुँच गई है और सभी मतदान केंद्र व बूथों पर पुलिस की तैनाती हो चुकी है। एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि जिले के संवेदनशील 70 व अतिसंवेदनशील 42 मतदान केंद्रों पर पुलिस की विशेष निगाह रहेगी और यहां अतिरिक्त पुलिसबल की तैनाती की जाएगी। आपको बता दें कि गाज़ियाबाद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण (15 अप्रैल) को ही मतदान होगा। जिले में 311 मतदान केंद्र स्थित 958 पोलिंग बूथ पर मतदान होगा। जिसमें 5 लाख से अधिक मतदाता मतदान करेंगे। इसके मद्देनजर बुधवार को पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्र के लिए रवाना हो रही हैं। गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी से उनको रवाना करने के लिए व्यवस्था की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को/कीव/वाशिंगटन डीसी। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिका ने क...