अयोध्या। उत्तर-प्रदेश में रविवार को नक्सली हमले में रामनगरी अयोध्या के शहीद हुए कोबरा कमांडो राज कुमार यादव का पार्थिव शरीर देर रात उनके पैत्रिक निवास पर पहुंचा।
जैसे ही शहीद राज कुमार यादव का शव रानोपाली स्थित उनके घर पहुंचा परिवार में कोहराम मच गया। इस दौरान परिवार के साथ स्थानीय लोग भी आंसुओं को न रोक सके। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। जहां सीआरपीएफ के अधिकारियों और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। उसके बाद अन्तिम यत्रा निकाली गयी।
जिसमें अयोध्या सहित आसपास के लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सड़क के दोनों ओर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। शहीद का सरयू नदी तट पर पूरे राजकीय सम्मान के अंतिम संस्कार किया गया। बताते चलें कि, उत्तर-प्रदेश के बीजापुर में नक्सलियों के हमले में पैरा मिलिट्री फोर्स के 22 जवान शहीद हुए थे। इसमें उत्तर-प्रदेश के अयोध्या निवासी राजकुमार यादव और चंदौली निवासी धर्मदेव कुमार भी वीरगति को प्राप्त हुए। सोमवार को शहीदों के पार्थिव शरीर चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लाए गए, जहां से ससम्मान गृह जनपदों को रवाना किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.