मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

चुनाव: प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की गई बैठक

कौशाम्बी। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर एसडीएम सिराथू प्रखर उत्तम की अध्यक्षता में एसडीएम कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंगलवार को एक बैठक की गयी। बैठक में सीओ सिराथू योगेंद्र कृष्ण नारायण भी मौजूद रहे। पंचायत चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसको लेकर बैठक में चर्चा की गई है। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा, कि मतदान के दौरान आयोग के दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है। इसलिए, पंचायत चुनाव को निष्पक्ष शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अभी से पूरी तैयारी कर ली जाए। उन्होंने बैठक में स्पष्ट तौर पर कहा है कि मतदान प्रभावित करने वाले लोगों पर कठोर कार्यवाही की जाए। बैठक के दौरान दोनों अधीकारियों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर मतदान केंद्रों की संवेदनशीलता व निरोधात्मक कार्रवाई के बारे में मौजूद अधिकारियो को जरूरी दिशा निर्देश दिए है। इस मौके पर तहसीलदार संतोष कुमार, नायब तहसीलदार राकेश कुमार, बीडीओ कड़ा श्वेता सिंह, थाना प्रभारी कड़ा धाम बृजेन्द्र सिंह , पइंसा प्रभारी महेश मिश्रा, कोखराज प्रभारी प्रदीप राय, सैनी कोतवाली प्रभारी तेज़ बहादुर सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 
सन्तलाल मौर्य 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...