विजय भाटी
गौतमबुद्ध नगर। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी गाज़ियाबाद समेत 10 जिलों में रात्रिकालीन कर्फ्यू का वक़्त बढ़ा दिया गया है। यूपी के 10 शहर जहां एक्टिव मरीजों की संख्या 2 हज़ार से ज़्यादा है। वहां रात्रि कर्फ्यू के टाइमिंग में बदलाव करते हुए टाइम को रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक कर दिया है और अब दिल्ली से नोएडा आने-जाने वाले लोगों की रैंडम टेस्टिंग कराने का फैसला किया गया है। नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए दिल्ली से नोएडा आने जाने वालों के रेंडम टेस्टिंग की जाएगी। इसके साथ ही नोएडा में रात्रि कर्फ्यू का समय बढ़ाया जाएगा। लगातार बढ़ रही कोरोना मामलों की संख्या को देखते हुए जनपद में बढ़ाई गई बेड़ों की संख्या, अब 2500 की गई है। दवाओं की ब्लैक मार्केटिंग करने वालों पर होगी कार्यवाही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.