अतुल त्यागी
हापुड़। पिता के डांटने पर बेटे ने आत्महत्या की।
उत्तर-प्रदेश के जनपद में एक पिता को अपने पुत्र को डांटने की कीमत बेटे की मौत से चुकानी पड़ी है।
आपको बता दें, कि जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दस्तोई में एक पिता पशुओं के लिए चारा नहीं काटाने पर अपने बेटे को डाटाना बड़ा ही महंगा पड़ गया।
पिता की डांट से नाराज़ जवान बेटे ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। बताया जा रहा है, कि कल पिता ने पशुओ के चारे को लेकर बेटे को डांट दिया था। जिसके बाद नाराज़ हुए बेटे ने अपनी जान देने की ठान ली। रात्रि तो उसने जैसे तैसे बिता ली, परंतु भोर होते ही वह घर से निकल गया और जैसे ही, उसके घर से निकलने की सूचना घर के अन्य सदस्य को लगी तो वह भी उसको ढूंढने निकल पड़े।
परंतु, परिजन जब तक उसके पास पहुंचते तब तक काफी देर हो चुकी थी। नाराज़ बेटे ने खेत में पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इसके साथ ही जहां परिजनों के होश उड़ गए तो वही, गांव में सन्नाटा पसर गया। इस दौरान किसी अज्ञात द्वारा पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर जांच पड़ताल शुरू करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.