गुरुवार, 29 अप्रैल 2021

पुलिस के आदेश को मानने को तैयार नहीं हैं वोटर

अतुल त्यागी                 
हापुड़। सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हुईं। वोटरों के द्वारा दबंगई से गाड़ी को पोलिंग बूथ में बाड़ने की
जनपद त्रिकोणीय पंचायती चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरा सतर्क चल रहा है। वहीं, पुलिस के आदेश को मानने को वोटर दबंगई के साथ तैयार नहीं है। गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव अक्खापुर जहां पर दबंग वोटरों ने पुलिस के लाख मना करने एवं बावजूद भी पोलिंग बूथ में गाड़ी घुसा दी। जहां पर जनपद डीएम अनुज सिंह एवं जनपद एसपी नीरज कुमार जादौन एवं गढ़ सीओ पवन कुमार जनता से कर रहे हैं। शांति बनाएं रखने की अपील, वहीं पर दबंग वोटरों ने हापुड़़ शासन-प्रशासन के आदेशों को ताक पर रखकर घुसा दिया। पुलिस के लाख मना करने के बावजूद भी पोलिंग बूथ में खुलेआम गाड़ी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...