बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक और परास्नातक के संस्थागत व व्यक्तिगत छात्रों को मुख्य परीक्षा 2021 के फॉर्म भरने का एक और मौका दिया है। छात्र 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। छात्रों को 17 अप्रैल तक महाविद्यालय में भरे फॉर्म जमा करने होंगे।
इस बार छात्र फॉर्म भरने से चूके तो उन्हें विलंब शुल्क के साथ ही फॉर्म भरना होगा। 31 मार्च तक 4,40,317 फॉर्म भरे जा चुके थे। महाविद्यालयों को भी ऑनलाइन फॉर्म स्वीकृत करने और विश्वविद्यालय में जमा करने के लिए तीन दिन का मौका दिया गया है।विश्वविद्यालय ने मुख्य परीक्षाओं के संस्थागत फॉर्म 20 फरवरी से ऑनलाइन भरने की शुरुआत की थी। व्यक्तिगत फॉर्म 1 मार्च से भरने शुरू हुए थे। संस्थागत छात्रों को 10 दिन का अतिरिक्त मौका दिया गया था। 31 मार्च तक सभी छात्रों को ऑनलाइन फॉर्म भरने थे और 1 अप्रैल तक महाविद्यालयों में फॉर्म जमा करने थे।
होली की छुट्टी और कोरोना की वजह से बरेली कॉलेज समेत कई महाविद्यालयों में छात्र फॉर्म भरने से रह गए थे। बरेली कॉलेज में 5 अप्रैल तक फॉर्म जमा भी किए गए। बावजूद छात्र फॉर्म भरने से ही रह गए थे। इसकी वजह से छात्र लगातार विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों के चक्कर लगा रहे थे। कई महाविद्यालयों ने भी विश्वविद्यालय से फॉर्म की तारीख बढ़ाने की मांग की थी। इसके अलावा कई छात्र संगठन भी परीक्षा नियंत्रक से इस संबंध में मिले थे लेकिन तारीख नहीं बढ़ायी गई थीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.