अतुल त्यागी
हापुड़। बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय डॉ. रेखा शर्मा की अध्यक्षता में जनपद पुलिस लाइन सभागार में क्षय रोग संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। संवेदीकरण कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजेश सिंह द्वारा पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को क्षय रोग के लक्षण, उपचार व निदान के विषय में विस्तार से बताया। जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी ने बताया कि टीबी की बीमारी का इलाज पूर्ण रूप से संभव है और सरकार टीबी के मरीज को पांच सौ रुपये प्रति माह इलाज के दौरान पोषण के लिये मरीज के बैंक खाते में दिया जाता है। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा आँखों के परीक्षण कैम्प का आयोजन भी किया गया। पीपीएम समन्वयक व पुलिस विभाग से बिजेन्द्र पाल सिंह, प्रति सार निरीक्षक सत्यदेव सिंह, कार्यवाहक प्रति सार निरीक्षक राकेश कुमार, उपनिरीक्षक सशत्र पुलिस मनबीर सिंह, मुख्य आरक्छि सत्यप्रकाश, रामशंकर पवन कुमार, लालबहादुर शिवचरण भारती आदि सम्मलित हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.