सोमवार, 5 अप्रैल 2021

गाजियाबाद प्रशासन ने नेताओं के साथ की मुलाकात

अश्वनी उपाध्याय      

गाज़ियाबाद। जिला प्रशासन ने आज सोमवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए व्यापारी नेताओं से मुलाक़ात कर उन्हें कोरोना संक्रमण की गंभीरता के बारे में बताया और उन्हें समझाया कि वे किस तरह से कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन की मदद कर सकते हैं। इस बैठक में इंसिडेंट कमांडर, डिप्टी कमिश्नर (व्यापार कर), उप श्रम आयुक्त और व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में शामिल अधिकारियों ने बताया कि गाज़ियाबाद समेत समस्त उत्तर प्रदेश कोविड 19 संक्रमण की दूसरी लहर की चपेट में है। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि वे अपने-अपने एसोसिएशन के कार्यक्षेत्र में आने वाले सभी दुकानदारों और व्यापारी वर्ग को लगातार मास्क पहनने, सोशल डिस्टेन्सिंग बनाए रखे और सैनिटाइजर के इस्तेमाल के बारे में विस्तार से बताएं। उन्होंने कहा कि दुकानदार भाई अपने यहाँ आने वाले ग्राहकों को भी मास्क लगाने और सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करें। व्यापार संगठनों के प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन को आश्वासन दिया कि वे अपने क्षेत्र में व्यापारियों को कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ-साथ पब्लिक एड्रैस सिस्टम के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा आडिओ क्लिप्स भी चलाएँगे। बैठक में मौजूद पेट्रोल पंप के संचालकों ने कहा कि वे सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि उन ग्राहकों के वाहनों में पेट्रोल/डीजल न डालें जो मास्क नहीं पहन रहे हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...