शनिवार, 3 अप्रैल 2021

छत्तीसगढ़: लॉकडाउन से पहले सब्जियों के दाम बढ़ें

रायपुर। प्रदेश में कोरोना का प्रकोप जारी है। सीएम ने सभी कलेक्टरों को अपने जिले में हालात के मुताबिक लॉकडाउन की घोषणा करने की छूट दी है। लेकिन इसी बीच राजधानी रायपुर में लॉकडाउन से पहले ही व्यापारियों ने अनाज और सब्जियों के दाम दोगुने कर दिए हैं। सूत्रों की ​माने तो व्यापारियों ने पहले से ही लॉकडाउन होने की अफवाह उड़ाकर सामान दोगुने दाम में बेचना शुरू कर दिया। 

वहीं कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए शासन-प्रशासन ने शुरुआत में पान मसाला, जर्दा गुटखा, तंबाकू, गुड़ाखू,  सिगरेट को प्रतिबंधित कर रखा है। लेकिन थोक कारोबारी इन सबकी जमकर कालाबाजारी कर रहे हैं। बंद शटर के भीतर से सप्लाई दोगुनी कीमत पर की जा रही है। दुकानदार तीन से पांच गुना कीमत पर ग्राहकों को बेच रहे हैं। दुकानदार यह कहकर दो गुना दाम वसूल रहे हैं कि कंपनियों ने दाम बढ़ा दिया है।
 अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन कालाबाजारी पर अंकुश लगाने में सफल होता है या फिर इस महामारी के दौर में भी आम जनता को कालाबाजारी का शिकार होना पड़ेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...