सोमवार, 5 अप्रैल 2021

बैंक के चेयरमैन हरी राज ने किसान बिल पर चर्चा की

अतुल त्यागी      
हापुड़। गांव हिमायूपुर में जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन हरी राज सिंह ने किसानों के साथ बैठकर वार्ता की और किसान बिल पर चर्चा की। जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन राज सिंह ने किसान बिल पर कहा कि सरकार ने यह किसान बिल किसानों के हित में लागू किया है। इस बिल के लागू होने से किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी और किसान अपनी फसलों को पूरे देश में कहीं भी बिक्री कर सकते हैं। इसके लिए किसानों को कहीं पर भी कोई भी चार्ज देने की जरूरत नहीं है। सभी बिल किसानों के हित में है। लेकिन विपक्षी पार्टियां किसान बिल को लेकर सिर्फ झूठ फैला रही हैं और किसानों को गुमराह करने का काम कर रही हैं। जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन के सामने किसानों ने वार्ता करते हुए गांव में स्कूल नहीं होने का भी मुद्दा उठाया। वही, चेयरमैन ने कहा इस वार आप ऐसे प्रत्याशी को चुने जो आपके गांव में विकास करा सके और ग्रामीणों की समस्याओं को दूर कर सके वही गांव में जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन का जोरदार स्वागत भी किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...