मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

कोरोना की लहर ने लॉकडाउन के हालात पैदा किएं

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। कोरोना की नई लहर ने एक बार फिर लॉकडाउन के हालात पैदा कर दिये हैं। सरकारें भी चाहती हैं कि लॉकडाउन की परिस्थिति नही आने पाये।लेकिन, मौजूदा परिस्थितियों में लिये जा रहे फैसलों ने जनता को सकते में डाल दिया है। 

हालिया फैसले में पांच राज्यों में शिक्षण संस्थान बंद कर दिये गये हैं। महाराष्ट्र, पंजाब और दिल्ली सहित कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना की नई लहर के मद्देनजर स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थानों को बंद करने की घोषणा की है। वहीं दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु ने अनिश्चित काल के लिए स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है।जबकि उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार और पंजाब के अलावा अन्य राज्यों ने कुछ समय के लिए कक्षाओं को निलंबित कर दिया है। 

इस दौरान स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से कक्षाओं को चलाने के लिए निर्देशित किया गया है। आपको बता दें कि आमतौर पर फरवरी-मार्च में होने वाली कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं इस साल मई-जून में आयोजित की जानी हैं। फिलहाल स्कूलों के जल्द खुलने के आसार नहीं दिख रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...