बेगूसराय। प्रशासन सभी लोगों को अपने नजदीकी अस्पताल में जाकर कोरोना का वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित कर रहा है। लेकिन, वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति नहीं की जा रही है। जिसके कारण एक बार फिर बेगूसराय के अस्पतालों में वैक्सीन खत्म हो गई है। कल से ही लोग वैक्सीन लेने के लिए अस्पतालों का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कहीं उपलब्ध नहीं है। जिससे दहशत का माहौल बन गया है। शुक्रवार को भी सुबह से ही सैकड़ों लोग टीका लेने के लिए सदर अस्पताल पहुंच गए लेकिन सदर अस्पताल में उन्हें निराश लौट जाना पड़ा।
टीका लेने आए सैकड़ों लोगों को काफी देर तक कोई जानकारी नहीं मिली तो आक्रोशित हो गए तथा कर्मियों से जानकारी लेने का प्रयास किया। लेकिन कर्मियों ने जानकारी देने के बदले लेने आए बुजुर्गों के साथ बदतमीजी की, जिससे लोगों में काफी आक्रोश है। टीका लेने आए दिनेश सिंह, मंजू देवी, सुरेंद्र सिंह, सोहन महतों, गीता देवी, तारा देवी, भरोसा सिंह आदि ने बताया कि हम लोग कल से ही कोरोना वैक्सीन लेने के लिए अस्पताल आकर लौट रहे हैं। लेकिन ना तो वैक्सीन मिलता है और ना ही सही जानकारी दी जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.