शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021

कोरोना की जंग में सरकार कर रहीं बेहतर ढंग से कार्य

हरिओम उपाध्याय                                
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार की रात कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले और प्रदेश के हालात को लेकर राज्य के सभी जिम्मेदार अधिकारियों के साथ वर्चुअली बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ जारी जंग में राज्य सरकार बेहतर ढंग से कार्य कर रही है। कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में तेजी से इजाफ हो रहा है। यह अत्यंत संतोषजनक है। 
मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिए हैं कि कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन, औषधियों, मेडिकल उपकरणों चिकित्सा कर्मियों की सुचारू उपलब्धता रहे। कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का कार्य भी पूरी सक्रियता से किया जाए। सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन का भी उपयोग किया जाये। टैंकरों को जीपीएस से जोड़ जाये और प्लांट पर पर्याप्त पुलिस बल को तैनात किया जाये। अधिकारी इस बात का पूरा ध्यान दें कि किसी भी दशा में ऑक्सीजन की कालाबाजारी न होने पाए। 
साथ ही उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट व एनएसए के तहत कार्रवाई की जाये। वर्तमान की परिस्थितियों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग का कंट्रोल रूम गृह विभाग के अंतर्गत होम कंट्रांज रूम से संचालित किया जाये। ऑक्सीजन की विशेष मांग को देखते हुए अतिरिक्त टैंकरो और सिलेंडरों की व्यवस्था की जाये। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...