शनिवार, 24 अप्रैल 2021

भारत में स्मार्ट वॉच की बिक्री शुरू, लॉन्च किया

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। अपने मोबाइल फोन से दुनिया में धूम मचने के बाद वन प्लस ने हाल ही में पहली बार स्मार्ट वॉच लॉन्च किया है। इसकी बिक्री भारत में शुरू हो चुकी है। इसे कंपनी ने वन प्लस सीरीज के साथ ही लॉन्च किया है। वन प्लस वॉच की कीमत 14,999 रूपए रखी गई है। ये इंट्रोडक्ट्री कीमत है। यानी बाद में इसे महंगा भी किया जा सकता है। इस वॉच को ब्लैक और सिल्वर कलर वेरिएंट में तैयार किया गया है। गौरतलब है कि अभी वन प्लस को रेड क्लब मेंबर्स ही खरीद सकेंगे। रेड केबल क्लब कंपनी की लॉयलटी स्कीम है। जो वन प्लस के कस्टमर्स को प्रोडक्ट्स अप्रैल से वन प्लस वॉच को कोई भी खरीद सकेगा। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा। इस वॉच का लिमिटेड कोबाल्ट वन प्लस वॉच के साथ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। अलग-अलग कार्ड्स के हिसाब से 2,000 रूपए तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। इस वॉच को कंपनी ने लंबी बैटरी बैकअप के साथ बनाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...