वाशिंगटन डीसी/ इस्लामाबाद। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने मानवाधिकारों पर अपनी 2020 की रिपोर्ट में पाकिस्तान में घोर उल्लंघन पर अमेरिका ने चिंता जताई है। इस रिपोर्ट में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की अवैध और मनमानी हत्याएं भी शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में सिंधी हिंदुओं, पख्तूनों और बलूच कार्यकर्ताओं को पिछले दिनों में गायब किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन मामलों में सरकारी जवाबदेही की कमी रही है।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट में पाकिस्तान के भीतर सरकार प्रायोजित आतंकी हिंसा और मानवाधिकारों के खिलाफ कार्रवाई को चिंता योग्य बताया गया है। रिपोर्ट में बताया गया, कि देश के सिंधी और बलूच राष्ट्रवादियों को बिना किसी वारंट गिरफ्तार किया गया और कुछ बच्चों को उनके माता-पिता पर दबाव बनाने के लिए भी हिरासत में लिया गया।कार्यकर्ताओं ने 500 सिंधियों के गायब होने का दावा किया है। इसी तरह बलूचिस्तान में सुरक्षा बलों ने मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, राजनेताओं और शिक्षकों को गायब करना जारी रखा है। बलूच मानवाधिकार संगठन का दावा है कि हाल ही में क्षेत्र से 45 लोग गायब हुए हैं। पाकिस्तान में संवेदनशील मुद्दों पर काम करने वाले पत्रकारों को धमकी मिलना और उनका उत्पीड़न होना आम बात हो चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.