कौशांबी। चायल विकास खंड में गुरुवार को चौथे चरण त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान के लिए मतदाता उत्साहित दिखे और सुबह से ही मतदान के लिए कतारों में लग गए। मतदान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते मतदाता नहीं दिखाई पड़े हैं। कहीं तो मतदान समय से शुरू हो गया तो कहीं मतदान कुछ विलंब से शुरू हुआ। मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान किया। बलीपुर टाटा के इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल बलीपुर टाटा में बनाए गए पांच बूथ पर मतदान समय से शुरू हो गया था और पुरुष महिला मतदाता कतारों में लगकर मतदान किया। इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय के बूथों पर भी मतदान के लिए मतदाताओं की भीड़ कतारों में लगी रही। प्राथमिक पूर्व माध्यमिक विद्यालय चक बादशाहपुर में मतदान के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह दिखाई दिया और सुबह की पहली किरण से ही मतदान के लिए बूथों पर मतदाता डटे रहे। इसी प्रकार बनाए गए अन्य मतदान केंद्रों पर भी मतदाता मतदान करने के लिए डटे रहे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
गणेश साहू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.