शनिवार, 17 अप्रैल 2021

जापानी पीएम सुगा के बीच हुई वार्ता से भड़का चीन

ताइपे/ वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। ताइवान को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन और जापानी प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा के बीच हुई वार्ता से चीन भड़क गया है। चीन ने अमेरिकी-जापान गठजोड़ के प्रदर्शन पर पलटवार करते हुए इसे 'विभाजन का विडंबनापूर्ण प्रयास' करार दिया। इससे पहले 1969 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति निक्सन व जापान के इसाकू सातो ने चर्चा की थी। 
चीन ने कहा, कि शुक्रवार को पीएम सुगा और राष्ट्रपति बाइडन के संवाददाता सम्मेलन में लोकतंत्र व मानवाधिकारों को लेकर साझा मूल्यों पर संयुक्त बयान और हिंद प्रशांत क्षेत्र में चीन की गतिविधियों को लेकर चिंता जाहिर करना, 'द्विपक्षीय संबंधों के सामान्य विकास के दायरे से काफी अलग' था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...