अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि राज्यपाल कोविड के खिलाफ लड़ाई में जनभागीदारी के एक महत्वपूर्ण स्तंभ हैं और राज्य सरकारों के साथ उनका समन्वय और राज्य के संस्थानों को दिए उनके मार्गदर्शन से महामारी के खिलाफ राष्ट्र के संकल्प को मजबूती मिलेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कोरोना महामारी और वर्तमान में जारी वैक्सीनेशन कार्यक्रम पर राज्यों के राज्यपालों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई में हमारे मूल्य और कर्तव्य की भावना हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। पिछले साल लोगों के बीमारी के खिलाफ किए गए प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में भी इसी जनभागीदारी की भावना को मजबूत किए जाने की जरूरत है। इन सब में राज्यपालों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। राज्यपाल सरकार और समाज के बीच बेहतर समन्वय से जुड़े एक महत्वपूर्ण संपर्क हैं। इसमें जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि सामुदायिक संगठनों, राजनीतिक दलों, एनजीओ और सामाजिक संस्थानों की संयुक्त शक्ति को उपयोग में लाया जाना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.