बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। दिल्ली में पत्रकार एवं प्रयागराज के मूल निवासी शाहिद अब्बास उर्फ 'शाहिद मजदूर' को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया का उपाध्यक्ष चुना गया है। उन्होंने पल्लवी घोष को 13 मत से हराया। नई दिल्ली में बीते 10 अप्रैल को संपन्न हुए चुनाव में शाहिद मजदूर ने 668 मत प्राप्त किए जबकि पल्लवी घोष को 655 मत ही मिले। शाहिद के अलावा उमाकांत लखेड़ा को अध्यक्ष, विनय कुमार को सचिव और चंद्रशेखर लूथरा को संयुक्त सचिव चुना गया है। शहर के दायरा शाह अजमल निवासी शाहिद मजदूर को इस जीत पर इलाहाबाद प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष रतन दीक्षित, पूर्व सचिव देवेंद्र प्रताप सिंह, ज़ैग़म खान, अब्बास अली, मृगांक तिवारी और मोहन वर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.