सोमवार, 12 अप्रैल 2021

संस्था विकलांगो के हर दुख दर्द में हमेशा खड़ी रहेगी

मेरठ। विकलांग एकता समिति के संस्थापक अध्यक्ष मरहूम रियासत अली सैफी की खिराज-ए-अकीदत कचहरी धरना-प्रदर्शन स्थल पर की गई। जिसमें बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आरडी गादरे अपने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए। आरडी गादरे ने अपने वक्तव्य में कहां की बहुजन मुक्ति पार्टी सभी मजलूम, मजदूर-किसान व बेसहारा, दबे-कुचले वर्ग ही नहीं, विकलांगो के हर दुख दर्द में हमेशा खड़ी रही है और खड़ी रहेगी। रियासत अली ने विकलांग होकर भी साबित कर दिया है कि इंसान सब एक समान होते हैं।कोई ऊच नीच की नही होते कुदरत की ओर से प्रॉब्लम दी गई। लेकिन, इंसान को हिम्मत से नहीं हारना चाहिए और विकलांगों के लिए एक संस्था बनाकर यह साबित कर दिया, कि कोई विकलांग एक साबित इंसान से कम नहीं होता खुदा ईश्वर ने सबको सद्बुद्धि दी है। यदि, उसका उचित उपयोग मानवता इंसानियत हित में किया जाए तो वही सच्चा मार्ग होता है। आज समाज में ऊंच-नीच भेदभाव का षड्यंत्र रचने वालों की कोई कमी नहीं है। उन पर देश द्रोही का मुकदमा चलाया जाना चाहिए और बहुजन मुक्ति पार्टी रियासत अली जी के बच्चों के लिए शिक्षा का इंतजाम निशुल्क कराएगी जिससे समाज में एक नई जानकारी पहुंचे और देश को सच्चे देशभक्त नागरिक मिल सके बैठक में मरहूम रियासत, अली सैफी के बड़े भाई नसीम सैफी और मोहम्मद आसिफ सैफी, एडवोकेट उवेश सैफी, मनोज कुमार , धर्मेंद्र उदय, ऋषि पाल, ओमवीर सिंह, दानिश कस्सार, रियाजुद्दीन सैफी, अर्जुन महेश दीन, मोहम्मद खुर्शीद आलम, शाहनवाज, सत्येंद्र गौतम, दिनेश जाटव, जावेद अली आदि सैकड़ों लोगो ने श्रद्धांजलि अर्पित की और मरहूम की मगफिरत की दुआ की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...