शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021

यातायात पुलिस ने चलाया सघन जांच अभियान

कौशाम्बी। गुरुवार को टीआई रविन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में ओसा मंझनपुर सिराथू रोड टेवा तथा करारी रोड पर चैकिंग चलाईं गई। यातायात पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान 160 वाहनों का ई-चालान वसूला गया और 141 लोगो के मास्क न लगने तथा कोविड-19 के नियमो का उलंघन किये जाने पर चालान काटा गया। 16450 रुपये समन शुल्क वसूल की गई।रोहित तिवारी, पुत्र आमोद कुमार निवासी खोरी चित्रकूट का मास्क न लगने पर समन शुल्क 1000 का चालान और हरिलाल पुत्र रामलाल निवासी बरौली पश्चिम शरीरा को थूकने को दशा में पाए जाने पर 500 रुपये का शुल्क वसूल की गई और सभी को चेतावनी दी गई, कि कोविड-19 में दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी। सभी को बताया गया।
उज्ज्वल केशरवानी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...