चडीगढ़। इनेलो नेता अभय चौटाला आज सोमवार को अंबाला में सरकार के बढ़ाए गए डीएपी खाद व एनएपी के रेटों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। इनेलो जिलाध्यक्ष शीशपाल जंधेड़ी ने बताया कि सोमवार को अभय चौटाला अम्बाला पहुंच रहे हैं। सरकार ने डीएपी खाद व एनएपी के रेटों में बढ़ोतरी करके एक बार साबित कर दिया कि सरकार केवल पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने में लगी हुई है और किसानों को कमजोर कर रही हैडीएपी खाद के मूल्यों में बढ़ोतरी, कृषि कानून वापस लेने और गेहूं खरीद सुचारु करने को लेकर सोमवार को इनेलो कार्यकर्ता प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।
प्रदर्शन के बाद लघु-सचिवालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम डीसी का ज्ञापन सौंपेंगे।आपको बता दें कि सरकार ने अब डीएपी खाद के दामों में बढ़ोतरी की है। डीएपी के दाम में अचानक वृद्धि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। 50 किलोग्राम डीएपी खाद के दाम एकदम से 700 रूपए बढ़ाकर 1200 से 1900 कर दिए गए हैं। जिसको लेकर विपक्ष सरकार पर हमला बोल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.