अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। शनिवार देर शाम को राजधानी लखनऊ से जिले को वैक्सीन की 80 हजार डोज प्राप्त हो गई हैं। आज अर्थात रविवार को जिले के सभी 101 टीकाकरण केंद्रों पर आज टीकाकरण होगा। इनमें 62 सरकारी एवं 39 निजी टीकाकरण केंद्र शामिल है। सभी केंद्रों का लक्ष्य बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है। इससे पहले शनिवार सुबह टीके की कमी के कारण सभी अस्पतालों में बुकिग कैंसिल कर दी गई थीं।
आपको बता दें कि कोविड 19 रोधी टीके की खबरें निरांतर आप लोगों तक पहुंचाने के लिए आपका यूनिवर्सल एक्सप्रेस प्रयासरत रहा है। हम इस विषय पर लखनऊ एवं केंद्र के अनेक उच्चाधिकारियों को गाज़ियाबाद की वस्तुस्थिति से अवगत कराते रहे हैं। इसका परिणाम यह हुआ कि गाज़ियाबाद को सीधे लखनऊ मुख्यालय से 80 हजार डोज़ भेजी गई हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.