सोमवार, 19 अप्रैल 2021

नोएडा में कोरोना के 700 नए मरीजों की पुष्टि हुई

विजय भाटी   
गौतमबुद्ध नगर। कोरोना महामारी का दंश झेल रहे जिलें में रविवार को 700 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जनपद में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 3327 हो गई है। सबसे ज्यादा मामले राजधानी लखनऊ में सामने आए हैं। जहां 5551 नए मरीज मिले हैं। इस वक्त राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या 47700 हो गई है। गौतमबुद्ध नगर में संक्रमण की वजह से 3 मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही कुल मौतों का आंकड़ा 103 हो गया है।
गौतमबुद्ध नगर के जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि पिछले 24 घंटे में जनपद में 700 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। हालांकि इस दौरान 147 मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर चले गए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की वजह से जनपद में 3 लोगों की मौत हो गई है। इससे मृतकों की संख्या 103 हो गई है। अधिकारी ने बताया कि जनपद में फिलहाल 3327 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। नए मरीजों की संख्या के साथ ही जिले में अब तक कुल मामलों की संख्या 30530 हो गई है। कुल 27100 मरीज ठीक हो कर घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...