सोमवार, 12 अप्रैल 2021

70 कच्चे घर व 150 बीघा गेहूं की फसल खाक

हरिओम उपाध्याय        
आजमगढ़। यूपी के महराजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत- नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम के 7 पुरवों में आज सोमवार को आग ने अपना जमकर तांडव मचाया। जिसमें 70 कच्चे घर व 100 से 150 बीघा ख़डी गेहूं की फ़सल जल कर खाक हो गई। कई दर्जन परिवार बेघर हो गए।
इस अग्निकांड ने दो मासूम जिंदगियों को निगल लिया। जब आग का प्रकोप शांत होने लगा तो लोगों ने अपने परिवार की खोजबीन शुरू की तो 2 बच्चे गायब मिले। बाद में दो मासूम 5 वर्षीय मुस्कान और 3 वर्षीय अवनीश के शव धधकती आग में जलते हुए दिखाई दिए। यह हृदय विदारक मंजर देख कर वहां उपस्थित कई लोग फफक कर रोने लगे। बताया जा रहा है कि बच्चे जान बचाने के लिए एक मंडई में ही छुप गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...