संदीप मिश्र
बरेली। मनोहर भूषण इंटर कॉलेज में लगाए गए कोविड-19 टेस्टिंग कैंप में 53 लोगों के पॉजिटिव निकलने से हड़कंप मच गया। सभी राजेंद्रनगर वार्ड के हैं। कैंप में पहले टेस्टिंग किटें खत्म होने से कई दिन तक जांच प्रभावित हो गई थी। अब किटें मिलने से कैंप का संचालन फिर किया गया है। बुधवार को यह कैंप शील चौराहे पर लगाया जाएगा। राजेंद्रनगर वार्ड में यह कैंप मनोहर भूषण इंटर कॉलेज में लगाया गया था। यहां सुबह से ही कोरोना जांच शुरू हो गई। कैंप में बड़ी संख्या में आए लोगों की कोरोना जांच हुई। इसमें 200 लोगों की एंटीजन और 65 लोगों की आरटीपीसीआर के माध्यम से जांच हुई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.