पंकज कपूर
रुद्रपुर। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते ऊधमसिंह नगर जिले में 3 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाये जाने के निर्देश जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने जारी किये हैं। जो कि 26 अप्रैल से लागू हो जायेंगे। जारी आदेश के अनुसार 3 मई तक दोपहर 12 बजे से प्रातः 7 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु द्वारा जारी के आदेश के अनुसार जिले में फल सब्जी, डेयरी, बेकरी, मीट मछली की पंजीकृत दुकानें, राशन की दुकानें, सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानें, बीज, कृषि रसायन व उर्वरक, कृषि यंत्र की दुकाने व राजकीय कृषि निवेश केन्द्र व पशुचारे की दुकानें सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही खुलेंगी। वहीं पैट्रोल पंप, गैस आपूर्ति, मेडिकल स्टोर खुली रहेंगी। आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों तथा सरकारी वाहनों को डयूटी हेतु छूट रहेगी। जारी आदेश के अनुसार शादी समारोह में 50 लोगों की ही अनुमति रहेगी और शव यात्रा में 20 लोग ही शामिल रहेंगे। कोरोना टीकाकरण हेतु लोगों को छूट रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.