अतुल त्यागी, मुकेश सैनी, चेतन कुमार
हापुड़। पंचायत चुनाव को निष्पक्ष कराने हेतु जनपद एसपी नीरज कुमार जादौन के निर्देशानुसार, जनपद की बहादुरगढ़ पुलिस ने करीब तीन कुंतल रसगुल्ला मय वितरण करने वाले डिब्बे और प्लास्टिक की बाल्टियां रसगुल्लों से भरी और ड्रम बरामद किएं।
बहादुरगढ़ थाना प्रभारी राजीव कुमार बालियान के नेतृत्व में बहादुरगढ़ चौकी प्रभारी एसआई अमित कुमार, चमन सिंह और टीम ने थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर में प्रधान प्रत्यासी डाक्टर रामबीर, पुत्र रामसिंह और भांजा लोकेश पुत्र शौदान प्रत्यासियों को लुभाने के लिए शुक्रवार को गांव शेरपुर में रसगुल्ला बांट रहे थे। जहां सूचना पर पहुंची पुलिस टीम में चौकी प्रभारी एस आई अमित कुमार और टीम ने मौके से रसगुल्लों से भरे प्लास्टिक बाल्टी ड्रम और गत्ते के डिब्बों में वितरण करने के दौरान बरामद कर प्रधान प्रत्यासी डाक्टर रामबीर का भांजा लौकेश हिरासत में लेकर वैधानिक कार्यवाही की गई। वहीं, प्रधान प्रत्यासी की तलाश जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.