सोमवार, 5 अप्रैल 2021

गाजियाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या-397 हुई

अश्वनी उपाध्याय       

गाजियाबाद। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन के अनुसार, गाज़ियाबाद में पिछले 24 घंटों की अवधि में 46 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। जबकि, 26 नए संक्रमितों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिलें में अब सक्रिय संक्रमितों की संख्या 397 हो गई है। आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण की शुरुआत से अब तक गाज़ियाबाद जनपद में कुल 27,055 व्यक्ति कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इनमें से 102 व्यक्तियों की मौत संक्रमण के चलते हुई है। राजधानी लखनऊ में आज भी सर्वाधिक संक्रमितों की पहचान हुई है। बुलेटिन के अनुसार यहाँ 1133 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई जबकि 268 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।  24 घंटों की अवधि में लखनऊ में 5 व्यक्तियों की मौत होने की भी सूचना है। यहाँ अब सक्रिय संक्रमितों की संख्या 7143 हो गई है। अगर हम समस्त उत्तर प्रदेश की बात करें तो 24 घंटों की अवधि में 3999 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। जबकि, संक्रमण के चलते मरने वालों की संख्या 13 रही। प्रदेश में अब 22,820 सक्रिय संक्रमित हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...