यहां 1,32,79,857 लोग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं। यहां तीन लाख 45 हजार 025 मरीजों की मौत हो चुकी है।भारत में भी कोरोना संक्रमण के मामले फिर तेजी से बढ़ रहे हैं और यह विश्व में तीसरे स्थान पर बरकरार है। यहां पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 1,31,968 नये मामले सामने आए। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 30 लाख 60 हजार 542 हो गयी है। वहीं, इस दौरान 61,899 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,19,13,292 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 9,79,608 हो गये हैं। इसी अवधि में 780 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,67,642 हो गयी है। संक्रमण के मामले में फ्रांस चौथे स्थान पर है यहां कोरोना वायरस से अब तक 50 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं।
जबकि, 98,196 मरीजों की मौत हुयी है। इसके बाद रूस में कोरोना वायरस से करीब 45.63 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और 100,158 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस प्रभावितों की कुल संख्या 43.84 लाख से अधिक पहुंच गयी है और 1,27,224 लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में संक्रमितों की संख्या करीब 37.17 लाख से अधिक हो गई है और 112,861 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना वायरस से अब तक करीब 36.89 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और 33,201 लोगों ने जान गवाँई है। स्पेन में इस महामारी से अब तक करीब 33.36 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 76,179 लोगों की मौत हो चुकी है।
जर्मनी में इस वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 29.66 लाख हो गई है और 78,049 लोगों की मौत हो चुकी है। पोलैंड में कोरोना वायरस से करीब 24.99 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और इस महामारी से 56,659 लोग जान गवां चुके हैं। कोलंबिया में कोरोना वायरस से अब तक 24.92 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 65,014 लोगों ने जान गंवाई है। अर्जेंटीना में कोरोना से 24.73 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 57,122 लोगों की जान जा चुकी है।
मैक्सिको में कोरोना वायरस से करीब 22.67 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 2,06,146 लोगों की मौत हो चुकी है। ईरान में कोरोना वायरस से 20.06 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 63,884 लोगों की मौत हो चुकी है। यूक्रेन में संक्रमितों की संख्या 18.55 लाख के करीब पहुंच गयी है और 37,649 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस से 15.55 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 53,173 लोगों की मौत हो चुकी है।
पड़ोसी देश पाकिस्तान में अब तक कोरोना से 7,05,517 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 15,229 मरीजों की मौत हो चुकी है। एक अन्य पड़ोसी देश बंगलादेश में कोरोना से अब तक 6,66,132 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि इस महामारी के संक्रमण से 9,521 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा दुनिया के अन्य देशों में भी कोरोना का कहर जारी इस वायरस के नए मामलों के साथ-साथ मृतकों की संख्या भी बढ़ रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.