गुरुवार, 15 अप्रैल 2021

बरेली में मिलें कोरोना के 241 नए संक्रमित

संदीप मिश्र             
बरेली। बेकाबू हो रहे कोरोना संक्रमण ने जान लेना शुरू कर दिया है। बुधवार को 241 नए संक्रमित मिलें हैं। जबकि चार संक्रमितों की मौत हो गई। इससे स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में खलबली मच गई। बताया जा रहा है कि आक्सीजन का स्तर कम होने से संक्रमितों की मौत हुई है। 50 से कम आक्सीजन स्तर होना बताया जा रहा है। मंगलवार को भी दो संक्रमितों की मौत हुई थी।संक्रमित होने के साथ मौतों की संख्या एकसाथ बढ़ने पर हर कोई घबरा गया है लेकिन आमजन की लापरवाही जारी है। मरने वाले सभी संक्रमित दिल्ली रोड स्थित एक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती थे। मरने वालों में महानगर निवासी राज कुमार सेठी 11 अप्रैल को, विशारतगंज निवासी मंजू देवी 13 अप्रैल को, मढ़ीनाथ निवासी राजीव पाठक 13 अप्रैल को और बिहारीपुर निवासी राजबहादुर बुधवार को संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को/कीव/वाशिंगटन डीसी। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिका ने क...