सदींप मिश्र
बरेली। कोरोना संक्रमण जिस रफ्तार से फैल रहा है। उससे लग रहा है कि बरेली के हालात भयावह होने वाले हैं। लोगों की लापरवाही संक्रमण को फैला रही है। संक्रमितों की संख्या ने मंगलवार को अब तक के सभी रिकार्ड धराशायी कर दिये। 24 घंटे के भीतर 971 संक्रमित निकलने से अधिकारियों में खलबली मची है। जबकि सात संक्रमित लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बताते हैं कि कुछ लोगों की अभी रिपोर्ट अपडेट नहीं हुई है। रिपोर्ट में बीएसएल लैब प्रभारी डा. जसकरन परिवार समेत संक्रमित निकले है। मृत संक्रमितों में फरीदपुर निवासी 30 वर्षीय प्रशांत सक्सेना की दिल्ली में कोरोना से मौत हुई। वह मीडियाकर्मी थे। गुलाब नगर निवासी 45 वर्षीय युवक की हालत बिगड़ने पर परिजन निजी अस्पताल ले गए। जांच के दौरान संक्रमित मिले लेकिन सोमवार को दम तोड़ दिया। वह एक फार्मा कंपनी में कार्यरत थे।नकटिया निवासी युवक की हालत बिगड़ने पर उसे दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया। संक्रमित होने पर सोमवार को दम तोड़ दिया। 53 वर्षीय वृद्व का इलाज शहर के कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह भी कोरोना से संक्रमित थे। आक्सीजन स्तर गिरने से उनकी मौत हो गई।
श्यामगंज निवासी एक 70 वर्षीय वृद्धा की हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें राजेंद्र नगर स्थित निजी अस्पताल ले गए। जांच में संक्रमित पाई गईं। तबीयत बिगड़ने और लगातार गिरते ऑक्सीजन स्तर गिरने पर उन्हें वेंटीलेटर की जरूरत पड़ी मगर जान नहीं बचाई जा सकी। वृद्धा के बेटे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। साहूकारा निवासी 54 वर्षीय वृद्ध की जिला अस्पताल में मौत हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.